Darbhanga News: पूर्व सैनिक के घर से तीन लाख से अधिक के आभूषण की चाेरी

Darbhanga News:बनौली गांव में सोमवार की रात चोरों ने पूर्व सैनिक लाल बहादुर सहनी के घर व गोदरेज का ताला तोड़कर तीन लाख से अधिक के जेवरात की चोरी कर ली.

By PRABHAT KUMAR | July 22, 2025 6:49 PM
feature

Darbhanga News: सिंहवाड़ा. सिमरी थाना क्षेत्र के बनौली गांव में सोमवार की रात चोरों ने पूर्व सैनिक लाल बहादुर सहनी के घर व गोदरेज का ताला तोड़कर तीन लाख से अधिक के जेवरात की चोरी कर ली. बगल के रूम में चोरी की आहट सुनकर जैसे ही पूर्व सैनिक की पुत्री अनुराधा बाहर निकली, चोरों ने उसपर चाकू से हमला करने का प्रयास किया. हालांकि लड़की ने झट से अपना कमरा बंद कर लिया. लोगों को जगता देख चोरी किये गये कुछ सामान को लेकर चोर भाग निकले. पूर्व सैनिक के पुत्र राम उदार सहनी ने बताया कि पिता व मां कमला देवी अलग-अलग कमरे में आराम कर रही थी. शादीशुदा बहन अनुराधा भी अपने कमरे में सो रही थी. चोर घर के पीछे से चहारदीवारी फांदकर आंगन में प्रवेश कर गये. माता व पिता के कमरे को बाहर से बंद कर दिया. तीसरे कमरे में घुसकर दराज व अलमारी तोड़कर उसमें रखे लगभग तीन से चार भर सोने के आभूषण की चोरी कर ली. इसी बीच आहट सुनकर बहन जैसे ही बाहर निकली, चोर ने चाकू से उसपर हमला करने का प्रयास किया, लेकिन वह चिल्लाती हुई अपने कमरे में बंद हो गयी. दो की संख्या में चोर नकाब लगाये हुए थे. एक काला शर्ट पहने हुए था. बेटी की आवाज सुनकर मां-पिता भी जग गए. आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए. इसके बाद चोर भाग निकले. उन्होंने बताया कि उसके घर से दक्षिण अपराधियों ने पहले शराब का सेवन किया. उसके बाद आकर घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. घर के कुछ दूरी पर शराब की खाली बोतल, ग्लास, खाने-पीने का सामान पाया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही सिमरी पुलिस सदल-बल मौके पर पहुंची. मामले की तहकीकात शुरू कर दी. एसएफएल की टीम व स्वान दस्ता को भी बुलाया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि घटना का अनुसंधान किया जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version