Jitan Sahani Murder: जीतन सहनी हत्याकांड में तीन और गिरफ्तार, पढ़िए पुलिस हिरासत में क्या कहा…
Jitan Sahani Murder एसएसपी ने बताया कि जीतन सहनी के घर से प्लास्टिक की 38 खाली पाॅलीथिन बरामद की गयी है. घटनास्थल के बगल के पोखर से बरामद संदूक से 23 कागजात जब्त किये गये हैं.
By RajeshKumar Ojha | July 19, 2024 10:34 PM
Jitan Sahani Murder वीआइपी सुप्रीमो सह सूबे के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या मामले में पुलिस ने तीन अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार को एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि घनश्यामपुर थाने के जिरात निवासी मुस्तफा लहेरी के पुत्र सितारे, ओली लहेरी के पुत्र छोटे लहेरी व मो. फारुख के पुत्र मो. आजाद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
एसएसपी ने बताया कि मो. सितारे ने जीतन सहनी से 20 हजार रुपये सूद पर लिया था. इसके बदले में जीतन सहनी सितारे की पैशन प्रो बाइक व कागजात रखे हुए थे. छोटे के छह हजार सूद पर लेने की बात सामने आयी है. जीतन के छोटे के जमीन के कागजात रखे जाने की बात सामने आयी है. गिरफ्तार मो. आजाद तीनों अभियुक्तों के सहयोग में था. इसकी पुष्टि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई है.
एसएसपी ने बताया कि जीतन सहनी के घर से प्लास्टिक की 38 खाली पाॅलीथिन बरामद की गयी है. घटनास्थल के बगल के पोखर से बरामद संदूक से 23 कागजात जब्त किये गये हैं. इनमें दो जमीन के दस्तावेज व शेष ब्याज के लेन-देन व गाड़ी से संबंधित हैं.
पुलिस कप्तान ने बताया कि घटना में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के प्रयास जारी हैं. अनुसंधान के क्रम में सामने आये अन्य पहलू सीसीटीवी, सीडीआर व वैज्ञानिक अनुसंधान आदि के संबंध में गहराई से साक्ष्य संकलन किया जा रहा है. बता दें कि इस मामले में एक अन्य मुख्य अभियुक्त काजिम अंसारी को पुलिस ने एक दिन पूर्व गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.