Darbhanga News: दरभंगा. मैथिली के चर्चित साहित्यकार मणिकांत झा के मणि शृंखला अंतर्गत मैथिली में रचित ””””कालीमणि”””” का लोकार्पण जीएम रोड स्थित एक होटल के सभागार में किया गया. महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान द्वारा प्रकाशित भक्ति रस पर केंद्रित गीत संग्रह का लोकार्पण विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू, डॉ ओमप्रकाश, विवेकानंद झा, प्रो. प्रेम मोहन मिश्र, डॉ बेदानंद मिश्र, डॉ एडीएन सिंह, पत्रकार विष्णु कुमार झा आदि ने किया. मौके पर डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने कहा कि कालीमणि में भगवती की आराधना के विभिन्न भावों को रेखांकित किया गया है. यह मैथिली साहित्य के लिए महत्वपूर्ण है.
संबंधित खबर
और खबरें