Darbhanga News: गौड़ाबौराम. कमला बलान नदी अचानक उफना गयी है. इसके जलस्तर में अचानक वृद्धि हो जाने से प्रखंड के बौराम, गोरामानसिंह व आधारपुर पंचायत के विभिन्न गांवों का प्रखंड मुख्यालय से सीधा सड़क संपर्क भंग हो गया है. लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. नदी में अचानक पानी आ जाने से दोनों तटबंधोें के बीच में बसे चतरा, रही टोल, बौराम मुसहरी, बाथ, मनसारा सहित कई गांवों का सड़क संपर्क भंग हो गया है. निचले इलाके के खेतों में पानी भर गया है. इससे मैनेजर, मूंग सहित अन्य फसलें डूब गयी हैं. आवागमन के लिए नाव आवश्यक हो गयी है. चतरा के ग्रामीण लक्ष्मी सहनी, सत्तो सहनी, अशोक शर्मा, राम उदगार मंडल, कमलेश यादव बताते हैं कि नदी के जलस्तर में वृद्धि से गांव का सीधा सड़क संपर्क भंग हो गया है. नदी में फिलहाल सरकारी नाव का परिचालन शुरू नहीं हुआ है. लोगों को भाड़े के नाव से नदी पार करना पड़ रहा है. इससे आर्थिक नुकसान हो रहा है. पशु चारा डूब जाने से कोसों दूर चारे के लिए जाना पड़ता है. ग्रामीणों ने अंचल प्रशासन से नदी में नाव चलाने व पशुचारे की मांग की है. इधर अंचल के हल्का कर्मचारी किसलय कुमार सिंह ने बताया कि पानी से घिरे गांवों का जायजा लिया गया है. शीघ्र ही सरकारी नाव की व्यवस्था करायी जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें