Darbhanga News: बहेड़ी. स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की देर शाम थाना क्षेत्र के एक गांव से अपहृता लड़की को लहेरियासराय से बरामद कर लिया. बता दें कि थाना क्षेत्र के एक गांव के एक व्यक्ति ने अपनी लड़की का अपहरण कर लेने का आरोप लगाते हुए लक्ष्मीपुर निवासी दिलखुश कुमार मंडल, फूलबाबू मंडल व उसकी पत्नी पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने बताया कि बरामद लड़की को 164 के तहत बयान के लिए बुधवार को न्यायालय भेज दिया गया है. लड़की के बयान के आलोक में आगे की कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें