Darbhanga News: मनीगाछी. बिहार बदलाव यात्रा के तहत रविवार को जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बलौर स्टेडियम में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि लालूजी ने सामाजिक न्याय का नारा देकर केवल अपने परिवार का विकास किया है. वे नौंवी पास अपने बेटे को सीएम बनाना चाहते हैं. पिछले 30 वर्षों से वे बिहार के लोगों को जाति में लड़ाकर राजनीति करते आ रहे हैं. उनके पास न तो कोई विजन है और न ही वे समाज के लिए कुछ करना चाहते हैं. लालू-नीतीश की जोड़ी ने पूरे बिहार में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है. इनलोगों ने बिहार को मजदूर की फैक्ट्री में तब्दील कर दिया है. बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करना है तो बिहार में बदलाव लाना होगा. एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद यहां के सैकड़ों बच्चों के शरीर पर सूती कपड़े या पैरों में चप्पल नहीं है, इसीलिए लोगों को अपने बच्चों की चिंता करनी है. बिहार के लोगों को लालूजी से सीखना चाहिए कि बच्चों की चिंता क्या होती है. अपने बच्चों के भविष्य के लिए सभी को वोट करना चाहिए. उन्होने दिसंबर 2025 से 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को चार सौ से बढ़ाकर दो हजार रुपये पेंशन देने की घोषणा की. अध्यक्षता मदनी वदूद ने की. वहीं विल्टू सहनी, आमिर हैदर, सुदर्शन झा, विप्लव चौधरी, डाॅ राम मोहन झा, इंद्रभूषण झा आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया.
संबंधित खबर
और खबरें