Darbhanga News: सदर. जल संकट के कारण बर्बाद हो रही खेती काे लेकर गुरुवार को कंसी समेत कई गांवों में माले और माकपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसमें इस समस्या को लेकर आगामी नौ अगस्त क्रांति दिवस पर जिला मुख्यालय पर आंदोलन का निर्णय लिया गया. मौके पर माकपा जिला सचिव अविनाश कुमार ठाकुर मंटू, सचिव मंडल सदस्य दिलीप भगत आदि शामिल हुए. वक्ताओं ने जल संकट को लेकर सरकार और प्रशासन की उदासीनता पर कहा कि कंसी समेत जिले के अधिकांश गांवों में जल संकट से हाहाकार मचा हुआ है. 95 प्रतिशत से अधिक ट्यूबवेल पूरी तरह सूख चुके हैं. पानी का प्रबंध बेहद मुश्किल हो गया है. इसके लिए लोगों को दूर-दूर तक भटकना पड़ रहा है. नल-जल योजना वर्षों से बंद पड़ी है. वक्ताओं ने बंद पड़े सभी नल-जल को तत्काल चालू करने, जिम्मेदार पीएचडी के अधिकारियों पर कार्रवाई करने, गांवों, दलित बस्तियों, चौक-चौराहों व विद्यालय प्रांगण में समरसेबल लगाने, किसानों को मुआवजा दिये जाने तथा सिंचाई के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की.
संबंधित खबर
और खबरें