Darbhanga News: बहेड़ी. बलिगांव में एक व्यक्ति की मौत सोमवार की दोपहर वज्रपात की चपेट में आने से हो गयी. मृतक की पहचान बलिगांव निवासी 50 वर्षीय शीलानाथ लाल देव के रूप में हुई. बताया जाता है कि शीलानाथ दोपहर में आम के बगीचे में गये थे, इसी दौरान बारिश शुरू हो गयी. वहीं बगल में वज्रपात होने से वे बेहोश होकर गिर गये. जानकारी मिलते ही परिजन उन्हें डीएमसीएच लाये, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी सीओ धनश्री बाला को दूरभाष पर दी. मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़े थे. वे गांव में ही मजदूरी कर गुजर-बसर करते थे. उन्हें तीन पुत्र गौतम, ऋषि व प्रिंस तथा एक शादीशुदा पुत्री है. शीलानाथ की मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पीड़ित परिवार शव को बिना पोस्टमार्टम कराए ही वापस बलिगांव चले आये. इस संबंध में सीओ ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. सरकार के नियमानुसार आगे की प्रक्रिया की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें