Darbhanga News: डीएमसीएच के सर्जरी ब्लॉक के एक्स-रे रूम में लटक रहा ताला

Darbhanga News:डीएमसीएच के सर्जरी बिल्डिंग की एक्स-रे मशीन पिछले कई माह से खराब है.

By PRABHAT KUMAR | June 15, 2025 11:04 PM
an image

Darbhanga News: दरभंगा. डीएमसीएच के सर्जरी बिल्डिंग की एक्स-रे मशीन पिछले कई माह से खराब है. मरीजों को जांच के लिए दूसरी जगह जाना पड़ता है, लिहाजा उनको परेशानी झेलनी पड़ रही है. बता दें कि पिछले फरवरी माह से ही यह स्थिति बनी हुई है, लेकिन अस्पताल प्रशासन की ओर से अब तक परिणामदायी ठोस पहल नहीं गयी है. इस कारण मरीजों को जांच के लिए पुराना ओपीडी भवन जाना पड़ता है. इसमें मरीज व उनके परिजनों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. बताया जाता है कि एक्स-रे मशीन का पार्ट्स काम नहीं कर रहा है. इसे लेकर कंपनी के कर्मी से बात की गयी. बताया गया कि पार्ट्स बदलने के बाद ही मशीन ठीक हो पायेगी. इसके लिये कंपनी के अभियंता ने गत 17 मार्च तक का समय मांगा था, लेकिन उसके भी करीब दो माह बीत जाने के बावजूद स्थिति जस की तस है. इसका खामियाजा मरीज व परिजनों को भुगतना पड़ रहा है. इधर रोजाना सुबह में ओपीडी स्थित इकलौती मशीन से जांच करने के कारण अफरा-तफरी की स्थिति बनी रहती है. मरीजों की भीड़ को संभालना मुश्किल हो जाता है. बता दें कि सुबह की पाली में आठ से दो बजे तक अमूमन 100 से अधिक मरीजों की एक्स-रे जांच की जाती है.

ट्राली मैन व एम्बुलेंस चालकों से होती नोक-झोंक

कहते हैं उपाधीक्षक

– डॉ सुरेन्द्र कुमार, उपाधीक्षक, डीएमसीएच

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version