Darbhanga News: दरभगा. मधुबनी के सांसद अशोक यादव के लापता पुत्र विभूति कुमार यादव को पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने दावा किया है कि विभूति को सिमरी थाना क्षेत्र के एकमी-शोभन रोड स्थित भरौल के एक गाछी से बरामद किया गया है. विभूति यादव को पुलिस ने परिजनों के हवाले कर दिया है. विभूति गाछी में कैसे पहुंचा, कब पहुंचा, रात भर कैसे रहा, क्या किसी ने उसका अपहरण किया था या वह स्वयं गया, इन संभावनाओं के संबंध में पुलिस व परिजन चुप्पी साधे हैं. जानकारी के अनुसार पुलिस को किसी ने बताया कि विभूति एकमी-शोभन रोड स्थित एक बगीचा में बैठा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंच गयी. वहां से लाकर उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया. बता दें कि रविवार को सुबह आठ बजे से विभूति लहेरियासराय स्थित आवास से लापता था. अपना पर्स व मोबाइल भी घर पर ही छोड़ गया था. काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिलने पर सांसद ने गुमशुदगी को लेकर लहेरियासराय थाना में आवेदन दिया था. जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गयी. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने सदर एसडीपीओ वन अमित कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया. विभूति की सकुशल बरामदगी से परिजनों के साथ पुलिस ने भी राहत की सांस ली है.
संबंधित खबर
और खबरें