दरभंगा. मधुबनी जिले के साहरघाट थाना के बैंगरा गांव में शनिवार को एक युवक को ट्रैक्टर से कुचल दिया गया. मरीज को गंभीर अवस्था में उसे डीएमसीएच भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. युवक की पहचान केशव किशोर ठाकुर के 25 वर्षीय पुत्र हरिओम ठाकुर के रूप में की गयी है. मामले में परिजनों ने गांव के ही चंदन को आरोपित किया है. जवान बेटे को खोने से बदहवास पिता केशव किशोर ठाकुर ने पोस्टमार्टम हाउस में बताया कि उनका पुत्र सिविल से बीटेक था. अगले सप्ताह उसे नौकरी ज्वाइन करने बाहर जाना था. उसका टिकट भी कट चुका था. इसके बाद वे फूट फूटकर रोने लगे.
संबंधित खबर
और खबरें