Darbhanga News: बिरौल. बिरौल थाना का गुरुवार को एसएसपी जगुनाथ जला रेड्डी ने निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, सर्किल इंस्पेक्टर महफूज आलम एवं बिरौल थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह मौजूद थे. एसएसपी ने थाना परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए अभिलेखों की जांच की. लंबित कांडों की स्थिति की जानकारी ली. गुंडा पंजी में दर्ज असामाजिक तत्वों की निगरानी को लेकर समीक्षा की. निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि पुराने लंबित मामलों का जल्द निबटारा सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए रात्रि गश्ती में कोताही नहीं होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने गुंडा पंजी में दर्ज असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखने और समय-समय पर जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया. एसएसपी ने महिला सुरक्षा की दृष्टि से थाना क्षेत्र में सक्रिय महिला गश्ती टीम की भी समीक्षा की. उसे और सक्रिय करने पर बल दिया. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए तकनीकी संसाधनों का भी उपयोग करें. जनता के साथ बेहतर तालमेल बनाकर कार्य करें.
संबंधित खबर
और खबरें