Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. स्थानीय थाना क्षेत्र के छोटकी कोनिया गांव में एक विवाहिता की संदिग्धावस्था में शव बरामद हुआ. इसे लेकर मृतका की मां जमालपुर थाना क्षेत्र के मलई निवासी तारणी देवी ने थाना में आवेदन देकर ससुराल वालों पर दहेज की खातिर बेटी को हत्या कर देने का आरोप लगाया है. कहा है कि वर्ष 2024 में बेटी की शादी छोटकी कोनिया निवासी राजा मुखिया के साथ हिन्दू रीति के अनुसार की थी. शादी के समय सामर्थ्य के अनुसार दहेज भी दिया था. कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक रहा. इसके बाद ससुरालवालों ने बेटी को मायके से दो लाख रुपये नकद व फ्रीज लाने की मांग शुरू कर दी. मांग पूरी नहीं होने पर पुत्री को प्रताड़ित करने लगे. गत 20 जून की देर रात ससुरालवालों ने बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए घर के बरेड़ी में साड़ी के फंदे से शव को लटका दिया. सुबह उसी गांव में रह रही उसकी बड़ी बहन ने घटना की सूचना मायकावालों को दी. सूचना मिलते ही कई सगे-संबंधी के पहुंचने पर ससुराल वालों ने कुछ ले-देकर मामले को रफा-दफा करने का अथक प्रयास किया. बात नहीं बनने पर मृतका की मां ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर रविवार की शाम पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. साथ ही मृतका के पति राजा मुखिया को गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचने पर उसका अंतिम संस्कार किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें