दरभंगा. अखिल भारतीय महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय कर्मचारी फेडरेशन, नई दिल्ली के अध्यक्ष एवं महासचिव क्रमशः डॉ सुजीत रामवचन सिंह तथा डॉ नारायण साहा सितंबर के प्रथम सप्ताह में दरभंगा आएंगे. बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ, पटना के संरक्षक गंगा प्रसाद झा, अध्यक्ष ब्रज किशोर सिंह, वेंकटेश कुमार एवं महामंत्री रोहित कुमार भी साथ रहेंगे. कर्मचारियों की दशा-दिशा पर यहां आयाेजित कार्यक्रम में सभी शामिल होंगे. संगठन के प्रक्षेत्रीय मंत्री विनय कुमार झा ने बताया कि इस दौरे से प्रक्षेत्रीय संघ को नयी ऊर्जा मिलेगी. आयोजन की तैयारी को लेकर तीन अगस्त को प्रक्षेत्रीय संघ कार्यालय में बैठक होगी.
संबंधित खबर
और खबरें