Darbhanga : मनीगाछी स्टेशन पर सभी ट्रेनों के ठहराव को ज्ञापन

सांसद गोपालजी ठाकुर को ज्ञापन सौंपकर मनीगाछी स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग की है.

By DIGVIJAY SINGH | May 21, 2025 7:06 PM
feature

Darbhanga : मनीगाछी. मिथिला राज्य संघर्ष समिति के कार्यकारी अध्यक्ष राममोहन झा ने सांसद गोपालजी ठाकुर को ज्ञापन सौंपकर मनीगाछी स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग की है. ज्ञापन के जरिए कहा है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 13211 डाउन जोगबनी-दानापुर, 15502 जोगबनी-रक्सौल, 13212 अप दानापुर-जोगबनी एवं 15501 रक्सौल-जोगबनी व सहरसा-आनन्द बिहार एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव शीघ्र मनीगाछी स्टेशन पर शुरू किया जाये. कहा कि पहले भी इस स्टेशन पर जानकी एक्सप्रेस का ठहराव होता था. सांसद का ध्यान आकृष्ट कराते हुए यह भी कहा कि शाम 4.30 बजे के बाद झंझारपुर की ओर जाने के लिए लहेरियासरय से एक ट्रेन की नितांत आवश्यकता है. वहीं उन्होंने सांसद को वाणेश्वरी भगवती हाॅल्ट निर्माण जल्द कराने को लेकर जरूरी कागजात भी सौंपा. कहा कि सारी प्रक्रिया हो जाने के बावजूद अभी तक वाणेश्वरी हाॅल्ट का निर्माण नहीं हुआ है. एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version