
Darbhanga News: दरभंगा. मोटरसाइकिल की ठोकर से अधेड़ की मौत हो गयी. घटना शनिवार को सुबह की है. मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के गौसाघाट निवासी 50 वर्षीय राम दयाल साह के रूप में की गयी है. घटना के बाद पीड़ित को गंभीर स्थिति में एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. घटना कोतवाली थाना क्षेत्र में होने की सूचना है. विभागीय प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
बाइक सवार युवक की अज्ञात बाहन की ठोकर से मौत
दरभंगा. बाराती से घर लौटने के क्रम में बाइक सवार मधुबनी निवासी की घटनास्थल पर मौत हो गयी. विभागीय कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. जानकारी के अनुसार किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से घटना हुई. घटना सिमरी थाना क्षेत्र में होने की बात कही जा रही है. मृतक की पहचान मधुबनी जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र के कमलाबाड़ी गांव निवासी परीक्षण सदा के 39 वर्षीय पुत्र राम उदगार सदा के रूप में की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है