किसानों को कृषि ऋण को लेकर बेवजह बैंक नहीं करें परेशान : बीडीओ

पंसस की विशेष बैठक में सदस्यों ने की कई अहम मुद्दे पर चर्चा

By SANJEET KUMAR | May 10, 2025 11:01 PM
an image

पोड़ैयाहाट. प्रखंड सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रखंड प्रमुख उर्सुला मरांडी की अध्यक्षता में की गयी. इसमें बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू, उपप्रमुख सुमन भगत मौजूद रहे. इसमें प्रखंड के अधिकांश पंचायत समिति के सदस्यों ने भीषण गर्मी को देखते हुए विभिन्न गांव में खराब चापानल से उत्पन्न पेयजल की समस्या को गंभीरता पूर्वक उठाया. समिति सदस्यों के उठाये मामले पर जवाब देते हुए पीएचइडी के कनीय अभियंता चांद हेंब्रम ने बताया कि अभी सिर्फ साधारण मरम्मत का कार्य किया जा रहा है. पाइप का टेंडर अभी जिलास्तर पर नहीं हुआ. इस कारण पाइप बदलने का कार्य नहीं हो पा रहा है. वहीं बैठक में पशुपालन विभाग के द्वारा बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र में पशुओं का टीकाकरण किया जा रहा है. टीकाकरण के लिए कर्मी की आवश्यकता है. यदि कोई इच्छुक है तो प्रशिक्षण प्राप्त कर टीकाकरण कार्य में लगा सकते हैं, उन्हें प्रति पशु सरकार के द्वारा पांच रुपये दिया जायेगा. बढ़ते गर्मी को देखकर पंचायत मुख्यालय में लू से बचाव के लिए ओआरएस घोल स्वास्थ्य विभाग उपलब्ध कराने की मांग की गयी. समिति के सदस्यों के द्वारा सबसे अहम मुद्दा उठाया कि कई सालों से यह देखा जा रहा है. प्रखंड मुख्यालय से कृषि ऋण के के लिए आवेदन विभिन्न बैंकों में भेजी जाती है. बैंक के अधिकारी उन्हें बेवजह परेशान करते हैं. बोल देते हैं. आपका आवेदन नहीं मिला है या फिर उन्हें ऋण से वंचित रखते हैं या फिर लोग जागरुकता अभाव में बैंक का चक्कर काटते थक जाते हैं. नतीजा यह होता है कि लोग ऋण लेने में रुचि ही नहीं रखते हैं. समिति के सदस्यों ने यह भी मामला उठाया की कृषि ऋण में बिचौलिये हावी हो जाते हैं. ऋण दिलाने के नाम से इस क्षेत्र के भोली-भाली जनता को भी ठगने का काम करते हैं. इस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि इस बार जो भी लाभुक कृषि ऋण का फॉर्म भरेंगे. जिला मुख्यालय में पत्र के माध्यम से भेजी जायेगी. पूर्व में भी बैंकर्स समिति की बैठक में बैंक के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया जा चुका है. बैठक में प्रखंड पंचायती राज्य पदाधिकारी राजीव कुमार चौधरी, एमओ गौतम ठाकुर, बीएओ आदित्य प्रियदर्शी, जेइ अनिल कुमार, राहुल कुमार, अभिषेक कुमार सिंह, सहायक अभियंता इरफान अंसारी आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version