मेहरमा क्षेत्र में हल्की आंधी-तूफान के कारण बिजली तारों के टूटने और स्विच खराब होने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिससे विद्युत आपूर्ति में बाधा उत्पन्न हो रही है. इस समस्या के समाधान हेतु महागामा बिजली विभाग के सहायक अभियंता कंचन टुडू द्वारा आवश्यक मरम्मत कार्य कराए जाने का निर्देश दिया गया है. सहायक अभियंता ने जानकारी दी कि बुधवार को गोढ़िया के निकट क्षतिग्रस्त विद्युत तारों की मरम्मत के साथ-साथ नया स्विच भी स्थापित किया जाएगा. इन कार्यों के कारण बुधवार को मेहरमा के सभी फीडरों की विद्युत आपूर्ति दोपहर 12 बजे से अपराह्न 4 बजे तक बाधित रहेगी. बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से इस असुविधा के लिए सहयोग और समझ की अपेक्षा की है तथा मरम्मत कार्य को शीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन भी दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें