मुख्य सड़क किनारे बालू का अवैध ढेर, बढ़ा दुर्घटना का खतरा

रात के अंधेरे में वाहन चालकों को बरतनी पड़ रही है विशेष सावधानी

By SANJEET KUMAR | August 5, 2025 11:53 PM
an image

पथरगामा प्रखंड क्षेत्र में एनजीटी के दिशा-निर्देश लागू होने के बावजूद मुख्य फोरलेन सड़क के किनारे कई स्थानों पर बालू का अवैध ढेर खुलेआम देखा जा रहा है. जानकारी के अनुसार, दाढ़ीघाट से कलाली मोड़ के बीच फोरलेन सड़क के किनारे कई जगहों पर तड़के सुबह ट्रैक्टर और ऑटो रिक्शा के माध्यम से बालू गिरायी जा रही है. स्थानीय लोगों की मानें तो यह सिलसिला लंबे समय से जारी है, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. सड़क के एक ओर जमा बालू के कारण दोपहिया और तीनपहिया वाहन चालक तो किसी प्रकार किनारे से निकल जाते हैं, लेकिन चारपहिया एवं बड़े वाहनों को बेहद सतर्कता के साथ पार करना पड़ता है. खासकर बरसात के मौसम में बालू भीगकर सड़क पर फैल जाती है, जिससे सड़क पर फिसलन हो जाती है और दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है. रात के समय जब दृश्यता कम हो जाती है, तो इस अव्यवस्था से खतरा और अधिक बढ़ जाता है. वाहन चालकों को विशेष सतर्कता बरतनी पड़ रही है ताकि बालू से फिसलकर दुर्घटना का शिकार न हो जायें. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि किसी निर्माण कार्य के लिए बालू रखी गयी है तो उसे सड़क से दूर, सुरक्षित सीमा में रखा जाना चाहिए. सड़क आमजन के लिए है, न कि अवैध भंडारण के लिए. यदि जल्द ही इस पर कार्रवाई नहीं हुई, तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है. जब इस संबंध में अंचलाधिकारी कोकिला कुमारी से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि मामले की पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद ही कोई कार्रवाई या टिप्पणी की जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version