जनसंपर्क अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं को दिये गये दिशा-निर्देश

हर घर तिरंगा अभियान की सफलता हेतु भाजपा की कार्यशाला आयोजित

By SANJEET KUMAR | August 5, 2025 11:50 PM
an image

देश की आजादी के 79 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान की सफलता को लेकर भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में दुमका लोकसभा के पूर्व सांसद एवं प्रदेश द्वारा नियुक्त प्रभारी सुनील सोरेन उपस्थित थे. कार्यशाला की शुरुआत पार्टी के संस्थापक सदस्य डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर की गयी.

हर कार्यकर्ता अपने घर पर फहराए तिरंगा : संजीव मिश्रा

14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर मौन जुलूस

उन्होंने कहा कि 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर पार्टी द्वारा मौन जुलूस का भी आयोजन किया जाएगा, जिससे आने वाली पीढ़ी देश के विभाजन की पीड़ा को जान सके. कार्यक्रम के जिला सह-संयोजक एवं भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सौरभ सुमन ने हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने हेतु उपस्थित सभी मंडल संयोजकों और अध्यक्षों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम भले ही पार्टी द्वारा आयोजित हो, लेकिन इसकी सफलता के लिए समाज के हर वर्ग को जोड़ने का प्रयास किया जाना चाहिए. उन्होंने वीर सपूतों के बलिदान को स्मरण करते हुए कहा कि जिनके कारण आज देश स्वतंत्र और सुरक्षित है, उन्हें श्रद्धांजलि देना हमारा कर्तव्य है. इस अभियान में युवा मोर्चा और महिला मोर्चा को अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए. कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला महामंत्री मुरारी चौबे ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष लाल बहादुर सिंह ने किया. इस अवसर पर रामनरेश यादव, नितेश सिंह, राजेश भगत, किसान मोर्चा की प्रदेश मंत्री प्रणिता झा, फनीलाल कुशवाहा, बबलू सिंह, उमेश पासवान, मिथिलेश झा, जयप्रकाश सिंह, जयकृष्णा सिंह, मणिकांत महतो, सोनू सिंह, डब्लू भगत, राजेश सिंह, मुन्ना झा, संतोष भगत, जीतू सिंह, सनातन कुमार सहित कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version