ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत माल मंडरो पंचायत के पंचायत भवन में प्रभात खबर की ओर से महिला संवाद का आयोजन किया गया. महिला एसएचजी की ओर से जुड़ी महिलाओं के बीच आयोजित संवाद की अध्यक्षता सुनैना कुमारी ने की. इस दौरान दर्जनों महिलाएं उपस्थित थीं. उपस्थित महिलाओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किये. कहा कि महिलाओं की भागीदारी से ही विकास संभव हो सकता है. सरकार आत्मनिर्भर बनाने का काम करे. महिलाओ को आर्थिक मजबूती मिलने पर ही महिलाओं का बेहतर विकास हो पायेगा. संचालन प्रतिनिधि पवन कुमार सिंह ने किया. महिलाओं ने कहा कि महिलाओं की भागीदारी को लेकर लगातार प्रयास हो रहे हैं. कुछ हद तक सफलता मिली है, लेकिन कई क्षेत्रों में स्थितियां अब भी पूर्ववत हैं. समग्र विकास के लिए ठोस और निरंतर प्रयास आवश्यक है. महिला ललिता देवी ने कहा कि हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए. गांव से लेकर पंचायत स्तर तक किसी भी योजना या निर्माण कार्य में यह प्राथमिकता हो कि उसमें महिलाओं की सक्रिय भागीदारी अवश्य हो. उषा देवी ने कहा कि गांवों में मनरेगा से लेकर वृक्षारोपण तक के कार्य तो लगातार चल रहे हैं, लेकिन पुरुषों की तुलना में महिलाओं की भागीदारी कम होती है. ऐसे में महिलाओं को उचित अवसर नहीं मिल पाता.
संबंधित खबर
और खबरें