Darbhanga News: सिंहवाड़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव से मंदिर में पूजा देखने गयी एक नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में नाबालिग के पिता ने सिंहवाड़ा थाना में एफआइआर दर्ज कराया है. इसमें लालपुर निवासी प्रवीण कुमार को नामजद किया है. बताया है कि घर के बगल स्थित मंदिर पर 20 जून की रात विवाह कीर्तन का आयोजन था. इसे देखने पुत्री गयी थी. आधी रात बाद करीब दो बजे पेशाब के लिए पोखर की ओर जाने पर एक अज्ञात हॉर्नेट बाइक खड़ी देखा. इस बावत एक व्यक्ति से पूछा तो बताया कि उसका नाम प्रवीण कुमार है. वह घूमने आया है. कुछ देर बाद पुत्री को पढ़ने के लिए उसके कमरे में जगाने गया तो उसे नहीं देख चारों तरफ खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. प्रवीण कुमार ने 20 जून को मैसेज में लिखा कि कहीं से कॉल जाएगा तो मत उठाना. उन्होंने प्रवीण द्वारा पुत्री को बहला-फुसला भगाकर ले जाने का आरोप लगाया है. प्रवीण कुमार का परिवार दबंग है. उसके घर जाने पर जातिसूचक गाली देकर भगा दिया गया. इस संंबंध में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी ने बताया कि मामले का अनुसंधान किया जा रहा है. लड़की की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें