CM Nitish Pragati Yatra: नए स्वरूप में दिखेगा मिथिला शोध संस्थान, सीएम नीतीश ने मिथिलावासियों को दी बड़ी सौगात
CM Nitish Pragati Yatra: बिहार सीएम नीतीश कुमार शनिवार को दरभंगा के लोगों को नए साल का तोहफा दिया. उन्होंने आज जिले में 180 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.
By Paritosh Shahi | January 11, 2025 9:55 PM
CM Nitish Pragati Yatra: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) शनिवार को अपनी प्रगति यात्रा (Pragati Yatra) के क्रम में दरभंगा पहुंचे. यहां उन्होंने सिंहवाड़ा प्रखंड के भराठी गांव में विभिन्न विकास योजनाओं का मुआयना किया और 180 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री शनिवार को बृहद आश्रय स्थल परिसर में पहुंचे और वहां वृहद आश्रय गृह एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का लोकार्पण कर जीविका दीदियों एवं टोला सेवकों से मुलाकात की. यहां मुख्यमंत्री ने कई घोषणाएं भी की. इसके अलावा उन्होंने मिथिला संस्कृत स्नातकोत्तर अध्ययन एवं शोध संस्थान के आधुनिकीकरण एवं संरक्षण की भी घोषणा की. इस घोषणा के बाद जदयू के राज्यसभा सांसद संजय झा ने सीएम को धन्यवाद कहते हुए इस पोस्ट किया.
संजय झा X पोस्ट में क्या लिखा
सीएम नीतीश का आभार जताते हुए संजय झा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी है कि सीएम नीतीश कुमार ने आज दरभंगा जिले में अपनी ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान कबराघाट स्थित ‘मिथिला संस्कृत स्नातकोत्तर अध्ययन एवं शोध संस्थान’ के आधुनिकीकरण एवं संरक्षण की भी घोषणा की. मिथिला को यह बहुमूल्य सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री का मिथिलावासियों की ओर से आभार.”
संस्थान को बताया मिथिला का अनमोल धरोहर
जदयू सांसद ने X पोस्ट में लिखा, “महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह के सौजन्य से बिहार सरकार द्वारा वर्ष 1951 में स्थापित ‘मिथिला संस्कृत स्नातकोत्तर अध्ययन एवं शोध संस्थान’ का शिलान्यास प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद ने किया था. यह संस्थान मिथिला के लिए एक अनमोल धरोहर है. यहां सदियों पुराने ज्ञान का दुर्लभ भंडार मौजूद है. संस्थान में हजारों पांडुलिपियां संग्रहीत हैं, जिनमें न्याय, ज्योतिष, अध्यात्म और आयुर्वेद से जुड़े विषय शामिल हैं. इनमें ज्यादातर पांडुलिपियां सैकड़ों साल पुरानी हैं. 1970 के दशक तक इस संस्थान की काफी ख्याति थी और दुनियाभर से शोधकर्ता यहां आते थे. बाद में इस संस्थान पर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया गया.”
संजय झा ने आगे लिखा, ‘मैं पिछले साल से ही इस संस्थान के पुनरुद्धार की दिशा में प्रयास कर रहा था. मेरा मानना है कि इस संस्थान में मौजूद दुर्लभ पांडुलिपियां मिथिला के लिए ही नहीं, पूरे देश के लिए ज्ञान का खजाना हैं. इस सप्ताह नई दिल्ली में परिवहन, पर्यटन एवं संस्कृति संबंधी स्थाई संसदीय समिति की बैठक में मैंने केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के वरीय अधिकारियों से भी कहा था कि मिथिला सहित देश भर में जहां भी सैकड़ों साल पुरानी ऐसी दुर्लभ पांडुलिपियां हैं, उनका संरक्षण और डिजिटलीकरण किया जाये. मिथिला के इस प्रतिष्ठित संस्थान को फिर से उसके गौरवशाली स्वरूप में लाने के लिए सभी स्तरों पर सहयोग और ठोस प्रयासों की जरूरत है. मैं राज्यसभा सांसद के रूप में अपनी स्वैच्छिक निधि से भी यहां की दुर्लभ पांडुलिपियों के संरक्षण की दिशा में जरूरी प्रयास करूंगा.’
सीएम नीतीश बोले- दरभंगा में विकास का काफी काम कराया
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान कहा कि दरभंगा जिले में विकास का काफी काम कराया है फिर भी जो कुछ छूट गया है या कमी रह गई है उसे पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि शोभन बाईपास जिस पर प्रस्तावित एम्स का निर्माण हो रहा है, और यहां चार लेन पथ के रूप में विकसित किया जाएगा. इससे एम्स आने-जाने वाले पथ में जाम की समस्या नहीं रहेगी. इसके अलावा बाबा कुशेश्वरस्थान का सौंदर्यीकरण एवं विकास किया जाएगा, जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना, स्नान, ठहराव आदि में सहूलियत होगी जिससे पर्यटक स्थल के रूप में इस स्थान को बढ़ावा मिलेगा.
यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.