Darbhanga News: मिथिला विवि ने कर्मियों को अंशदान जमा करने को कहा

Darbhanga News:लनामिवि ने सभी अंगीभूत कालेजों के प्रधानाचार्य को पत्र जारी कर नयी अंशदायी पेंशन योजना से आच्छादित कर्मियों का कर्मचारी अंशदान जमा करने को कहा है.

By PRABHAT KUMAR | July 24, 2025 6:24 PM
feature

Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि ने सभी अंगीभूत कालेजों के प्रधानाचार्य को पत्र जारी कर नयी अंशदायी पेंशन योजना से आच्छादित कर्मियों का कर्मचारी अंशदान जमा करने को कहा है. कुलसचिव की ओर से गुरुवार को जारी पत्र में कहा गया है कि एक सितंबर 2005 या उसके बाद विधिवत रूप से स्वीकृत पद के विरुद्ध नियुक्त एवं कार्यरत कर्मी न्यू पेंशन स्कीम के अधीन आते हैं. इनमें से कुछ ऐसे कर्मी हैं, जिनका फरवरी 2023 तक भविष्य निधि की कटौती उनके वेतन से हुई है. वैसे कर्मी के एनपीएस की राशि की गणना कर विश्वविद्यालय स्थित एनपीएस खाता में जमा किया जाना है, ताकि उनके अंशदान के साथ नियोक्ता अंशदान की राशि प्रान संख्या पर जमा की जा सके. कहा है कि एनपीएस की गणना में कर्मी को मिल रहे मूल वेतन एवं उस पर उस समय मिल रही महंगाई भत्ता के योग का 10 प्रतिशत है. साथ ही प्रत्येक कर्मी का प्रत्येक वित्तीय वर्षवार (मार्च से फरवरी) गणना कर सॉफ्ट कापी सहित हार्ड कापी विश्वविद्यालय के लेखा शाखा को 15 दिनों के अंदर उपलब्ध करा दें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version