Darbhanga News: दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में कार्यरत अतिथि शिक्षकों की सेवा पुनः नवीकृत कर दी गई है. कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी के आदेश से कुलसचिव कार्यालय ने शुक्रवार को इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. जारी अधिसूचना के अनुसार वाणिज्य में 43, जूलॉजी में 61, गणित में 21, केमिस्ट्री में 36, संगीत में 03, समाजशास्त्र में 30, मनोविज्ञान में 23, राजनीति शास्त्र में 53, भूगोल में 10, एआइएचसी में 06, भौतिकी में 35, बॉटनी में 07, उर्दू में 18, संस्कृत में 26, दर्शनशास्त्र में 10, मैथिली में 05, अंग्रेजी में 37, गृह विज्ञान में 12, इतिहास में 49 और अर्थशास्त्र में 19 शिक्षकों के कार्यकाल को अगले 11 महीने के लिए विस्तारित कर दिया गया है. इन सभी को विवि क्षेत्र के दरभंगा समेत मधुबनी, समस्तीपुर और बेगूसराय जिले के कॉलेजों में पदस्थापित किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें