Darbhanga : दरभंगा. कुलाधिपति के आदेश से लनामिवि के कुलसचिव के कार्यों को संपादित करने का अतिरिक्त दायित्व (वित्त सहित) पीजी गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष सह उपकुलसचिव द्वितीय डॉ दिव्या रानी हंसदा को मिला है. इससे संबंधित पत्र कुलाधिपति के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू ने मंंगलवार को जारी किया है. जारी पत्र में कहा गया है कि विवि के शैक्षणिक एवं प्रशासनिक हित को देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत नियमित कुलसचिव की नियुक्ति होने तक कार्यों काे संपादित करने के लिये डॉ हंसदा को अधिकृत किया गया है. वहीं लनामिवि के कुलसचिव पद से डॉ अजय कुमार पंडित को मुक्त कर दिया गया है. पत्र में कहा गया है कि कुलसचिव की नियुक्ति सम्बन्धित परिनियम निर्गत होने के उपरांत नियमित कुलसचिव की नियुक्ति होगी. कुलाधिपति ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत वीसी की ओर से 16 अप्रैल एवं दो मई को किये गये अनुरोध के आलोक में डॉ दिव्या रानी हंसदा को कुलसचिव का दायित्व निभाने के लिए अधिकृत किया है.
संबंधित खबर
और खबरें