Darbhanga News: ग्रामीण सड़क निर्माण की विधायक ने रखी आधारशिला

Darbhanga News: पथ निर्माण विभाग की सड़क से छपकी गांव तक 2.4 किमी लंबी ग्रामीण सड़क की आधारशिला विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने बुधवार को रखी.

By PRABHAT KUMAR | June 11, 2025 9:44 PM
an image

Darbhanga News: बहेड़ी. बहेड़ी प्रखंड के पथ निर्माण विभाग की सड़क से छपकी गांव तक 2.4 किमी लंबी ग्रामीण सड़क की आधारशिला विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने बुधवार को रखी. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किये गये कार्यों की जानकारी दी. कहा कि वर्तमान में चार दर्जन से अधिक सड़कों का पुनर्निर्माण किया जा चुका है. वहीं दो दर्जन से अधिक सड़क निविदा की प्रक्रिया में है, जिसका जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा. इस दौरान उन्होंने ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता व संवेदक से कहा कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. गुणवत्ता में कमी रही तो विभागीय पदाधिकारी सहित संवेदकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. मौके पर युवा जदयू जिलाध्यक्ष राम शंकर सिंह, स्थानीय मुखिया मनोरमा देवी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विपिन कुमार, बेनीपुर प्रमुख चौधरी मुकुंद राय, गजेंद्र प्रसाद सिंह, दिलीप कुमार सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह, विजय महतो, राम शंकर मंडर, मनीष कुमार, सरिता देवी, फूल कुमारी देवी, बैजनाथ प्रसाद बैजू, अंकित झा, संतोष साह, अशोक कुमार सिंह, आरती कुमारी, अमित झा, संतोष मंडल, पवन कुमार सिंह, राम पुकार मंडल, समदर्शी कामति, राम उदगार यादव, सतीश चंद्र झा आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version