Darbhanga News: हायाघाट. बहेड़ी प्रखंड के हथौड़ी दक्षिणी गांव में जमीन विवाद के कारण लंबे समय से रुका पड़ा सड़क निर्माण विधायक रामचंद्र प्रसाद की पहल पर फिर से शुरू हो गया है. बहेड़ी सीओ धनश्री बाला व हायाघाट थानाध्यक्ष के साथ मौके पर विधायक पहुंचे. विवाद को सुलझाया. इसके बाद सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया, इससे क्षेत्र के लोगों में हर्ष है. विधायक ने बताया कि जनता की समस्याओं का समाधान ही उनकी प्राथमिकता है. सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं समेत अन्य विकास कार्यों में बाधा किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर भाजपा बहेड़ी दक्षिणी मंडल अध्यक्ष राजीव सिंह, अर्जुन झा, संतोष सिंह, मोहन पासवान, नंद कुमार झा, विजय झा, रॉकी यादव, शत्रुघ्न झा, हीरा यादव, राम विनय यादव आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें