Darbhanga : बहादुरपुर. राज्य गुणवत्ता अनुश्रवण कमेटी के सदस्यों ने बुधवार को प्रखंड के मेकनावेदा, बरुआरा, उघरा, उघरा-महापारा सहित अन्य पंचायतों में अमृत सरोवर व मनरेगा से संचालित योजनाओं की जांच की. इस दौरान मिट्टीकरण योजना, मिट्टी-खरंजा कार्य, पेवर ब्लॉक कार्य, निजी तालाब की खुदाई, पुलिया निर्माण, पीसीसी ढलाई, खेल मैदान व वृक्षारोपण कार्यों का अधिकारियों ने स्थल निरीक्षण किया. जांच दल के अधिकारी गोविंद व रंधीर कुमार सिंह ने योजना में कार्यरत मजदूरों व स्थानीय ग्रामीणों से कार्यों की जानकारी भी ली. वहीं पंचायत के रोजगार सेवक व तकनीकी सहायक से अभिलेख के बावत पूछताछ की. योजना के प्राक्कलन, मापी पुस्त व मास्टर रोल की विस्तृत जानकारी ली. टीम में शामिल अधिकारियों ने बताया कि निरीक्षण कर लिया है. जांच रिपोर्ट पटना में तैयार की जाएगी. मालूम हो कि मनरेगा योजना में अनियमितता को लेकर स्थानीय सांसद गोपालजी ठाकुर द्वारा संसद में प्रश्न उठाया गया था. इसके बाद राज्य सरकार ने टीम गठित कर जांच का निर्देश दिया. दरभंगा संसदीय क्षेत्र के सभी प्रखंडों में यह जांच दो चरणों में की जाएगी. रिपोर्ट केंद्र व राज्य सरकार को भेजी जाएगी. मौके पर लाइजनिंग ऑफिसर के रुप में बिरौल प्रखंड के पीओ विनीत झा, बहादुरपुर के पीओ प्रांजल गुप्ता, जेइ प्रवीण लाभ, पीटीए संजीव कुमार, अंजुम अफरोज, रोजगार सेवक राकेश कुमार, उमेश मंडल, राजन आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें