Darbhanga News: पीएम के कार्यक्रम में तैनात पुलिस एवं अधिकारी नहीं चलायेंगे मोबाइल

Darbhanga News:एसएसपी ने कहा कि रूट लाइनिंग में प्रतिनियुक्त थानाध्यक्ष का दायित्व होगा कि भ्रमणशील रह कर व्यवस्था को देखेंगे.

By PRABHAT KUMAR | July 16, 2025 10:20 PM
feature

Darbhanga News: दरभंगा. समाहरणालय में डीएम कौशल कुमार एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वायुसेना केंद्र परिसर में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफिंग किया. एसएसपी ने कहा कि रूट लाइनिंग में प्रतिनियुक्त थानाध्यक्ष का दायित्व होगा कि भ्रमणशील रह कर व्यवस्था को देखेंगे. कहा कि कोई भी पुलिस बल एवं अधिकारी प्रतिनियुक्त स्थल पर मोबाइल का उपयोग नहीं करेंगे. डीएम ने सभी पदाधिकारी को सक्रिय रहने एवं प्रोटोकॉल फॉलो करने का निर्देश दिया. पदाधिकारियों को हर एक गतिविधि पर नजर बनाए रखने काे कहा ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कहीं से भी चूक नहीं रहे. एसडीओ एवं एसडीपीओ सदर विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे. ब्रीफिंग के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी, अपर समाहर्ता अनिल कुमार, राकेश रंजन, पुलिस अधीक्षक यातायात, पुलिस उपाधीक्षक साइबर सेल राहुल कुमार एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version