Darbhanga News: अधिकांश पैथोलॉजी जांच घर का अवैध तरीके से संचालन, मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़

Darbhanga News:जिले में बड़ी संख्या में अवैध तरीके से पैथोलॉजी लैब संचालित हो रहे हैं. मरीजों की जांच के नाम पर लूट मची हुई है.

By PRABHAT KUMAR | June 29, 2025 5:53 PM
feature

Darbhanga News: दरभंगा. जिले में बड़ी संख्या में अवैध तरीके से पैथोलॉजी लैब संचालित हो रहे हैं. मरीजों की जांच के नाम पर लूट मची हुई है. शहर से लेकर गांव तक बिना लाइसेंस के ही अमानक तरीके से जांच घर संचालित किए जा रहे हैं, बावजूद स्थानीय स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई के बदले तमाशबीन बना बैठा है. इस तरह के जांच घर की रिपोर्ट भी संदेह के घेरे में रहती है. जानकार बताते हैं कि रजिस्टर्ड जांच घर से ज्यादा संख्या में अवैध जांच घर संचालित हो रहे हैं. सूत्रों की मानें तो इसके लिए संचालकों ने सरकारी अस्पतालों के अलावा सिविल सर्जन कार्यालय के कतिपय कर्मियों को मैनेज कर रखा है. बताया जाता है कि जून 2025 में अपंजीकृत पैथोलॉजी लैबों पर कार्रवाई के लिए नोटिस जारी किया गया है, लेकिन अब तक किसी तरह की ठोस कार्रवाई की जानकारी नहीं है. उल्लेखनीय है कि अवैध जांच घर व नर्सिंग होम पर नकेल कसने के लिए ग्रामीण इलाकों में कई बार छापेमारी भी की गयी, लेकिन शहरी क्षेत्र में इस तरह का धरातल पर कुछ नहीं नजर आता है.

बगैर लाइसेंस के सेंटर खुलने की लोगों ने की शिकायत

स्वास्थ्य विभाग के नियमों का अनुपालन अनिवार्य

बिहार में पैथोलॉजी सेंटर खोलने के लिए क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट (रजिस्ट्रेशन एंड रेगुलेशन) एक्ट-2010 और बिहार राज्य के स्वास्थ्य विभाग के नियमों का पालन करना अनिवार्य है. इसके तहत पैथोलॉजी लैब संचालित करने के लिए एमडी (पैथोलॉजी) या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष डिग्री आवश्यक है. केंद्र सरकार के हाल के बदलावों के अनुसार, एमबीबीएस या मेडिकल-एमएससी स्नातक बुनियादी लैब संचालित कर सकते हैं, लेकिन संबंधित प्रशिक्षण होना अनिवार्य है. वहीं जांच रिपोर्ट पर केवल एमडी पैथोलॉजिस्ट या योग्य एमबीबीएस डॉक्टर के हस्ताक्षर ही मान्य हैं. लैब टेक्नीशियन हस्ताक्षर नहीं कर सकते. वहीं सभी पैथोलॉजी लैब के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर लेना अनिवार्य है. इसके अलावा बायोमेडिकल वेस्ट (मैनेजमेंट एंड हैंडलिंग) नियम-2016 के तहत बिहार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से अनुमति लेनी होगी.

सेंटर के लिए अन्य लाइसेंस भी जरूरी

कहते हैं सिविल सर्जन

– डॉ अरुण कुमार, सिविल सर्जन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version