Darbhanga News: आदेश पर अनुपालन नहीं, जर्जर धर्मशाला से सामान्य रूप में आवाजाही जारी

Darbhanga News:शिवगंगा घाट के पश्चिम भाग में जर्जर धर्मशाला की रेलिंग गिरने से बुजुर्ग की मौत के बाद भी न्यास एवं प्रशासन के द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

By PRABHAT KUMAR | July 16, 2025 10:24 PM
feature

Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. शिवगंगा घाट के पश्चिम भाग में जर्जर धर्मशाला की रेलिंग गिरने से बुजुर्ग की मौत के बाद भी न्यास एवं प्रशासन के द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. जर्जर धर्मशाला के समीप आवाजाही रोकने का एसडीओ के आदेश पर बुधवार की शाम खबर लिखे जाने तक कोई पहल नहीं की गयी थी. जर्जर धर्मशाला के नीचे से आम दिनों की तरह श्रद्धालु एवं स्थानीय लोगों की आवाजाही जारी रही. वहीं धर्मशाला के नीचे पूर्व की भांति लोगों का जमघट लगा रहा. मालूम हो कि 14 जुलाई की शाम धर्मशाला का छज्जा गिर जाने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे. गंभीर रूप से घायल नारायणपुर निवासी राम एकबाल माली की इलाज के दौरान मौत हो गयी. इसके बाद प्रशासन हरकत में आया. अनुमंडल में हाइ लेवल मीटिंग कर धर्मशाला के क्षेत्र में लोगों की आवाजाही पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया. एसडीओ शशांक राज एवं एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी कुशेश्वरस्थान पहुंचे. निरीक्षण कर स्थानीय प्रशासन को जर्जर हो चुके धर्मशाला को घेर कर इस क्षेत्र में लोगों को आने-जाने पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया था, लेकिन स्थानीय प्रशासन एवं न्यास पर एसडीओ के आदेश का असर नहीं दिखा. पूर्व की भांति न केवल लोगों की आवाजाही होती रही, बल्कि फूल-माला बेचने वालों की दुकानें भी सजी रही. लोग आराम से बैठे दिखे. श्रद्धालुओं ने प्रतिबंधित घाट पर स्नान भी किया. इनको रोकने वाला कोई नहीं दिखा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version