जुबली हॉल में सांसद संजय कुमार झा का अभिनंदन समारोह आज

जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद संजय कुमार झा का पार्टी की ओर से रविवार को मिथिला विश्वविद्यालय के जुबली हॉल में अभिनंदन किया जायेगा.

By RANJEET THAKUR | June 21, 2025 9:25 PM
an image

दरभंगा. जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद संजय कुमार झा का पार्टी की ओर से रविवार को मिथिला विश्वविद्यालय के जुबली हॉल में अभिनंदन किया जायेगा. पाकिस्तान के आतंकी गतिविधियों के विरुद्ध दुनिया के मंचों पर देशहित एवं भारतीय सुरक्षा को लेकर अपना रुख स्पष्ट कर भारत लौटे संसदीय प्रतिनिधिमंडल के नेतृत्वकर्ता जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह सांसद संजय झा के सम्मान में आयोजित होने वाले अभिनंदन समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है.

काफी संख्या में नेता एवं कार्यकर्ता होंगे शामिल

जदयू जिलाध्यक्ष ईश्वर मंडल ने कहा कि कार्यक्रम में भारी संख्या में पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे. बताया कि आयोजन की समुचित तैयारी पूरी कर ली गयी है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा- निर्देश एवं जिम्मेवारी सौंपी गयी है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि देशहित में अहम भूमिका अदा कर लौटने वाले मिथिला के लाल संजय झा का स्वागत परंपरानुसार पाग, मखाना का माला एवं अंग वस्त्र से ढोल- तासे के बीच किया जायेगा. इससे समाज के बीच सकारात्मक संदेश जायेगा. कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है. सभी के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाना पहली प्राथमिकता है. जिला संगठन प्रभारी केदारनाथ भंडारी, कन्हैया साह, प्रदेश महासचिव सुभाष यादव, विधानसभा प्रभारी संजीव कुमार मुन्ना, गोविंद मंडल, राजीव झा उर्फ लालू झा, पप्पू महासेठ, रामबाबू यादव, सुनील ठाकुर, विकास यादव, मनोज ठाकुर, नागेंद्र पासवान, मदन प्रसाद राय, सुभाष यादव, शशि पटेल, आसिफ कमाल, जमशेद, शशि कुमार, मो. सद्दाक, मुजम्मिल आदि आयोजन की सफलता को लेकर लगातार सक्रिय देखे गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version