Darbhanga News: मिथिला विश्वविद्यालय मुख्यालय में एमएसयू का आंदोलन आज

Darbhanga News:मिथिला स्टूडेंट यूनियन की ओर से 30 जुलाई को विश्वविद्यालय मुख्यालय में छात्र आंदोलन होगा.

By PRABHAT KUMAR | July 29, 2025 10:20 PM
an image

Darbhanga News: दरभंगा. मिथिला स्टूडेंट यूनियन की ओर से 30 जुलाई को विश्वविद्यालय मुख्यालय में छात्र आंदोलन होगा. संगठन के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अनीश चौधरी ने कहा कि यह आंदोलन केवल विरोध नहीं, बल्कि एक नई व्यवस्था की शुरुआत करेगा. विवि प्रशासन को उनकी जिम्मेदारियों का अहसास करायेगा. विवि संयोजक अमन सक्सेना ने कहा कि यह आंदोलन विवि में लापरवाहियों के खिलाफ जन-जागरण है. शैक्षणिक सत्रों व रिजल्ट में देरी, नामांकन प्रक्रिया में कुव्यवस्था और प्रशासनिक उदासीनता ने छात्रों के भविष्य को अंधकार में डाल दिया है. कहा कि लनामिवि अब शिक्षा का मंदिर नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार और लापरवाही का अड्डा बन चुका है. छात्रों से फॉर्म, प्रमाणपत्र, परीक्षा और पुनर्मूल्यांकन जैसे मदों में अवैध रूप से शुल्क वसूला जा रहा है. जबकि बुनियादी सुविधाएं तक नहीं मिल रही है. विश्वविद्यालय के अधिकांश विभागों में नियमित कक्षा नहीं चलतीं. प्रयोगशाला और पुस्तकालय बदहाल हालत में हैं. छात्रावासों की स्थिति जर्जर हो चुकी है. कहा कि आंदोलन की तैयारी पूरी कर ली है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version