Darbhanga News: पेयजल की समस्या के लिए एमएसयू ने किया प्रदर्शन

Darbhanga News:नगर परिषद क्षेत्र में विभिन्न समस्याओं को लेकर सोमवार को मिथिलावादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने नगर कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया.

By PRABHAT KUMAR | June 30, 2025 7:24 PM
feature

Darbhanga News: बेनीपुर. नगर परिषद क्षेत्र में विभिन्न समस्याओं को लेकर सोमवार को मिथिलावादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने नगर कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया. एमएसयू के नगर अध्यक्ष संतोष साहु, प्रखंड अध्यक्ष गौतम झा व दीपक डायना नेतृत्व कर रहे थे. मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज ने कहा कि नगर परिषद बेनीपुर की जनता पिछले कई वर्षों से पेयजल की समस्या से जूझ रही है. नल-जल योजना के तहत भले ही पाइप लाइन बिछाई गयी हो, लेकिन वार्डों में पानी की आपूर्ति नियमित नहीं हो रही है. अधिकांश नल सूखे पड़े हैं. उन्होंने प्रशासन पर जल संकट के समाधान के लिए कोई ठोस नीति नहीं बनाने, सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक नहीं पहुंचने का आरोप लगाया. वहीं जिप सदस्य सागर नवदिया ने कहा कि नगर परिषद द्वारा नालों की सफाई समय पर नहीं की जाती. नाले कचरे और मलबे से भरा रहता है. नालों की उचित सफाई व ड्रेनेज सिस्टम की स्थापना के लिए कोई दीर्घकालिक योजना नहीं है. उन्होंने नगर परिषद से तत्काल नालों की सफाई शुरू करने और एक आधुनिक ड्रेनेज सिस्टम विकसित करने की मांग की. मिथिलावादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अमित कुमार ठाकुर ने कहा कि नगर परिषद बेनीपुर में सड़क, नाले कार्य की गुणवत्ता इतनी खराब है कि सड़कें और नाले कुछ ही महीनों में टूट जाती है. उन्होंने आरोप लगाया कि ठेकों का आवंटन पारदर्शी तरीके से नहीं होता. इसके अलावा उन्होंने कई अन्य समस्याओं को रेखांकित करते हुए इसका शीघ्र निदान की मांग की. इस दौरान आंदोलनकारियों ने आधा दर्जन से अधिक मांगों से संबंधित एक ज्ञापन कार्यपालक पदाधिकारी प्रथम पुष्पांकर को सौंपा. उनकी मुख्य मांगों में नल-जल योजना के तहत सभी वार्डों में नियमित और स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने, नालों की नियमित सफाई और आधुनिक ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण. ठेकेदारी प्रथा में पारदर्शिता: ठेकों के आवंटन और कार्य की गुणवत्ता की जांच के लिए स्वतंत्र समिति गठित का गठन आदि शामिल है. कार्यकर्ताओं ने 15 दिनों के अंदर इन मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं होने पर पुनः उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी. इस दौरान एमएसयू के गौतम कुमार झा, झमेली राम, रोहित मिश्र, संजीत दास, हयातुल्लाह, रविकांत, घनश्याम ठाकुर, नीतीश वत्स, शिवम झा, वीरेंद्र झा, जुगनू मंडल, विद्याभूषण राय, अनीश चौधरी, कृष्णमोहन झा, सुमित माउबेहटिया आदि ने संबोधित किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version