नगर निगम में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए एक अरब 93 करोड़ 79 लाख 95 हजार घाटे का बजट शनिवार को पास कर दिया गया.
By RANJEET THAKUR | March 29, 2025 10:50 PM
दरभंगा. नगर निगम में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए एक अरब 93 करोड़ 79 लाख 95 हजार घाटे का बजट शनिवार को पास कर दिया गया. इसकी भरपायी प्रारंभिक शेष एक अरब 95 करोड़ 42 लाख 82 हजार 410 रुपये से की गयी है. घाटे की बजट पर सदस्यों ने तीखे सवाल किये. व्यवसायिक कर वृद्धि के उपबंध के प्रस्ताव पर सदस्यों ने आक्रोश जताया. साथ ही जलापूर्ति, अतिक्रमण व सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति पर नाराजगी जाहिर की गयी. इससे पहले मेयर अंजुम आरा की अध्यक्षता में विशेष सामान्य बोर्ड की बैठक हुई. बैठक हंगामेदार रही. प्रारंभिक शेष को जोड़ कर बजट को लाभ का बताये जाने पर सदस्यों ने सवाल उठाये. जमा पूंजी से खर्च दिखा कर लाभ का बजट दिखाने की बात पार्षद नवीन सिन्हा ने कही. व्यवसायिक कर वृद्धि के उपबंध पर सदस्यों ने प्रश्न खड़े किये. नवीन सिन्हा ने टैक्स कम कर एक अप्रैल से लागू करने का प्रस्ताव दिया है. इस पर निर्णय नहीं हो सका. मेयर अंजुम आरा, डिप्टी मेयर नाजिया हसन ने कर वृद्धि के विरोध का समर्थन किया.
जलापूर्ति, अतिक्रमण व सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति पर नाराजगी
अक्तूबर से होल्डिंग का किया जायेगा सर्वे
पार्षद नवीन सिन्हा ने कहा कि ऐसा काम करें, जिससे राजस्व भी बढे और सदन व सरकार का सम्मान भी बना रहे. आवास कर 15 फीसद बढाने और व्यवसायिक कर के बेस रेट को कम करने का सुझाव दिया. इसका मेयर, डिप्टी मेयर, पार्षद नफीसूल हक रिंकू, रियासत अली, राजीव कुमार, मुकेश महासेठ आदि ने समर्थन किया, लेकिन अधिकारी वर्ग असहमत दिखे. प्रस्ताव सरकार को भेजने की बात कही. अबतक 56 हजार से उपर होल्डिंग संख्या क्यों नहीं गयी, इस पर सवाल उठाया गया. कहा गया कि भवनों की संख्या लगातार बढ रही है. अधिकारियों को एक-एक वार्ड अलॉट कर सर्वे कराने का प्रस्ताव दिया गया. इस पर नगर आयुक्त ने अक्तूबर से सर्वे शुरू किये जाने की बात कही. पार्षद शत्रुघ्न प्रसाद ने कहा कि बेस रेट कम करने से घाटा होने पर अन्य श्रोत से भरपाई कर सकते हैं, श्रोत की कमी नहीं है. डिप्टी मेयर ने ऑनलाइन सुविधा बहाल नहीं करने पर प्रश्न खडा किया.
एइ को लगा दिया दूसरे काम पर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.