तीन दिन पहले शुरू हुआ था विवाद
बताया जा रहा है कि चैत्र नवरात्र के प्रसाद को लेकर यह विवाद तीन दिन पहले शुरू हुआ था, जिसमें मृतक के साथ मोहल्ले के कुछ लड़कों ने मारपीट की थी. सोमवार की रात मृतक अपने दरवाजे पर परिजनों के साथ बैठा था. इस दौरान प्रतिमा विसर्जन से लौटने के बाद कुछ लड़कों ने मृतक अभिषेक पर तलवार से हमला कर दिया. मारपीट होता देखकर उसके परिजनों ने युवक को बचाने की कोशिश की तो उनको भी हमलावरों ने तलवार से जख्मी कर दिया.
घर पर चढ़कर तलवार से किया हमला
घटना की जानकारी देते हुए मृतक के पिता अमरनाथ मंडल ने बताया कि नगर थानाक्षेत्र के लालबाग मोहल्ला में चैत्र नवरात्र के प्रसाद को लेकर हुए विवाद में सोमवार की रात तीन युवकों ने बेटे अभिषेक पर तलवार से हमला कर दिया, जिससे उसके मौत हो गई है. जबकि, बचाने गए दो लोग जख्मी हो गए हैं. अभिषेक को गंभीर स्थिति में डीएमसीएच लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. दूसरी तरफ, जख्मी दीपू कुमार और करण कुमार इलाजरत हैं.
प्रसाद लेने गया था मृतक
मृतक अभिषेक के पिता ने आगे बताया कि लालबाग पोस्ट आफिस के पास चैत्र नवरात्रि पर भव्य पूजा का आयोजन किया जाता है. यहां उनका बेटा अभिषेक रामनवमी के दिन (रविवार) प्रसाद लेने गया था, जहां कुछ युवकों से उसका विवाद हो गया. इसके बाद सोमवार की रात कुछ लोगों ने अभिषेक पर तलवार से हमला कर दिया, जिसमें अभिषेक की मौत हो गई. घटना की पुष्टि करते हुए सदर डीएसपी अमित कुमार ने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं मामले की जांच कर उचित कार्यवाई के निर्देश नगर थानाध्यक्ष को दिये गये हैं.
ALSO READ: “शुरू होते ही खत्म हो गई राहुल की…”, NDA की महिला युवा सांसद ने राहुल गांधी को जमकर सुनाया