बहादुरपुर. लहेरियासराय- समस्तीपुर मुख्य सड़क पर सोमवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सब्जी व्यवसाई की मौत हो गयी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में ले ली. मृतक की मुजफ्फरपुर जिला के बलिराम साह के रूप में पहचान की गयी है. बताया जाता है कि सोमवार की देर शाम वह सैदनगर मुख्य सड़क पर पैदल आ रहा था. इसी बीच काली मंदिर के समीप तेज रफ्तार में आ रहे एक चार पहिया गाड़ी ने ठोकर मार दिया. जब तक लोग कुछ समझ पाए तब तक वाहन लेकर चालक फरार हो गया. प्रशिक्षु आईपीएस सह थानाध्यक्ष कोमल मीणा ने बताया कि मृतक मुजफ्फरपुर का बताया जा रहा है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है. मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें