Namo Bharat: नमो भारत का नहीं खुला ऑटोमेटिक गेट, गुस्साये यात्री ने तोड़ डाले ट्रेन के शीशे

Namo Bharat: नमो भारत एक्स्प्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं रहने के कारण ट्रेन रुकने के बावजूद ऑटोमेटिक दरवाजा नहीं खुला. इससे आक्रोशित होकर यात्रियों ने कोच पर हमला कर दिया और शीशा पर पत्थर चला दिया.

By Ashish Jha | May 27, 2025 10:43 AM
an image

Namo Bharat: दरभंगा. बिहार में नमो भारत एक्स्प्रेस पर पथराव की घटना हुई है. समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड के हायाघाट स्टेशन पर ट्रेन संख्या 94804 पटना जयनगर नमो भारत पर पथराव कर शीशा तोड़ दिया गया. इस मामले में हायाघाट स्टेशन मास्टर विश्वनाथ भारती के आवेदन पर आरपीएफ समस्तीपुर में मामला दर्ज कराया गया है. आरपीएफ इंस्पेक्टर अविनाश करोसिया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

हमले में किसी यात्री को नहीं लगी चोट

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार हायाघाट स्टेशन पर रविवार की रात नमो भारत ट्रेन खड़ी थी. इस दौरान किसी यात्रियों ने दरवाजा खटखटाया. इस ट्रेन का सभी दरवाजा ऑटोमेटिक है. ट्रेन का ठहराव उक्त स्टेशन पर नहीं रहने के कारण दरवाजा नहीं खुला. इससे आक्रोशित होकर अज्ञात यात्रियों ने कोच पर हमला कर दिया. एक यात्री ने शीशे पर पत्थर चला दिया. इससे दो जगह पर क्रेक भी आया है. एक दरवाजे के क्षतिग्रसत होने की बात कही जा रही है.

हमलावर को तलाश रही आरपीएफ

ट्रेन पर हुए इस हमले की सूचना पाकर आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर विवेक कुमार व श्याम सुंदर कुमार सहित अन्य आरपीएफ कर्मियों ने हायाघाट पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल की. हालांकि इस घटना में किसी यात्री को किसी तरह की क्षति नहीं पहुंची है, लेकिन ट्रेन के एक कोच को नुकसान पहुंचा है. आरपीएफ मामले की जांच कर रही है. स्टेशन पर लगे कैमरों के माध्यम से हमलावरों की पहचान की ता रही है.

Also Read: Bihar Land: बिहार में रिजर्व फैसले का चल रहा खेला, सुनवाई खत्म कर मामला लटका रहे DCLR

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version