Darbhanga News: दरभंगा. आगामी 13 सितंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में बड़े स्तर पर सुलह योग्य मुकदमों के निष्पादन को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार तिवारी ने प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों के साथ बैठक की. पिछली लोक अदालतों में निष्पादित मुकदमों की समीक्षा की तथा आने वाले लोक अदालत में अधिक से अधिक मुकदमों को चिन्हित कर निपटारा कराने के लिए जरुरी दिशा-निर्देश दिया. प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश ने कहा कि ग्राम कचहरियों में अधिकतर सुलह योग्य मामले ही दर्ज होते हैं. अक्सर मुकदमे के पक्षकारगण भी स्थानीय होते हैं, जिनके बीच सुलह समझौता कराना आसान होता है. ऐसे में प्रयास से भी बेहतर परिणाम मिल सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें