Darbhanga News: तारडीह. नदियामी पंचायत के सुरती रही टोल स्थित डीहवार स्थान में सोमवार को नवाह संकीर्तन महायज्ञ शुरू हुआ. इसका समापन पांच अगस्त को किया जायेगा. संकीर्तन आयोजन समिति के विनोद कुमार चौधरी ने बताया कि पवित्र मास सावन में स्थानीय लोगों के सहयोग व भगवतकृपा से इस नवाह संकीर्तन महायज्ञ की शुरूआत की गयी है. संकीर्तन में दूर-दूर से कीर्तन मंडली भाग लेने पहुंच रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें