Darbhanga News: विकराल मौसम से बेजार शहरवासियों के लिए मुूसीबत बनी सरकारी विभागों की लापरवाही
Darbhanga News:बाघ मोड़ से लेकर बेला मोड़ तक पिछले करीब एक माह में तीन बार जलापूर्ति के लिए बिछायी गयी पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो चुकी है.
By PRABHAT KUMAR | June 17, 2025 10:33 PM
Darbhanga News: दरभंगा. विभागीय समन्वय के अभाव के कारण बाघ मोड़ से लेकर बेला मोड़ तक पिछले करीब एक माह में तीन बार जलापूर्ति के लिए बिछायी गयी पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो चुकी है. पुल निर्माण विभाग द्वारा बाघ मोड़ पर पाइप लाइन तोड़ दिया गया था. अब मंगलवार को पथ निर्माण विभाग ने उसी जगह पोल उखाड़ने के क्रम में क्षतिग्रस्त कर दिया गया. भूमिगत पाइप खिंच कर बाहर आ गया. इस वजह से हजारों लीटर पानी तो बर्बाद हुआ ही, तीन वार्डों की जलापूर्ति भी ठप हो गयी. सुबह से पानी के इंतजार में बैठे लोगों को काफी देर बाद इसकी जानकारी हुई. नल-जल के पानी पर निर्भर लोगों को पड़ोसियों से सहयोग लेना पड़ा, वहीं बड़ी संख्या में लोगों को पानी खरीदकर काम चलाना पड़ा. इधर, वार्ड 13 के पार्षद राजीव सिंह ने कहा कि जलापूर्ति की कुव्यवस्था का दंश पूरा शहर झेल रहा है. नल-जल योजना पूर्ण होने का सपना कुछ पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के कारण साकार नहीं हो पा रहा है. इसके लिए अब जनांदोलन की जरूरत है.
खामियाजा भुगत रहे क्षेत्रवासी
सरकारी विभागों के बीच योजना पर काम करने को लेकर कोई तालमेल नहीं है. इसकी सजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है. प्रचंड गर्मी व अनावृष्टि के कारण पहले से ही कमोबेश पूरा शहर जलसंकट से जूझ रहा है. उस पर बुडको, पुल निर्माण व पथ निर्माण विभाग जले पर नमक छिड़कने का काम कर रहा है. सुविधा देने के बजाय परेशानी ””””””””गिफ्ट”””””””” कर रहा है. भीषण जलसंकट के बीच तीनों विभाग द्वारा जगह-जगह पाइपलाइन क्षतिग्रस्त किया जा चुका है. आश्चर्यजनक तो यह है कि नगर निगम की ओर से भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. इस बाबत उपनगर आयुक्त मो. फिरोज ने बताया कि बुडको पर कार्रवाई के लिए बोर्ड में निर्णय लिया गया है. अन्य विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक के लिए पत्र भेजा जायेगा.
दो बार पहले भी टूटा था पाइप
आरओबी निर्माण कंपनी ने गत 25 मई को पाइपलाइन तोड़ दिया था. इस कारण तीन वार्डों की जलापूर्ति व्यवस्था ध्वस्त हो गयी थी. वार्ड 12, 13 व 18 के लोग इससे प्रभावित हुए थे. 30 फुट तक पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हुआ था. इससे पहले 15 मई को भी नाला निर्माण के दौरान लापरवाही की वजह से जलापूर्ति का पाइप टूट गया था. इस वजह से चार दिनों तक लोगों को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.