Darbhanga : अंतिम दिन नौ अभ्यर्थियों का नामांकन

अंतिम दिन वार्ड सदस्य पद के रिक्त चार व पंच सदस्य पद के एक पद के लिए नौ प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया.

By NAVENDU SHEKHAR PA | June 20, 2025 6:07 PM
feature

तारडीह. पंचायत में खाली पड़े पांच पदों पर होनेवाले उपचुनाव को लेकर शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन वार्ड सदस्य पद के रिक्त चार व पंच सदस्य पद के एक पद के लिए नौ प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. इसमें ककोढ़ा से एक वार्ड सदस्य पद के लिए चार, नदियामी से एक वार्ड सदस्य पद के लिए एक, शेरपुर-नारायणपुर से दो वार्ड सदस्य पद के लिए तीन तथा महथौर पंचायत से ग्राम कचहरी पंच सदस्य पद के लिए एक प्रत्याशी ने नामांकन कराया. बीडीओ सह आरओ प्रीति कुमारी ने बताया कि नामांकन के अंतिम दिन नौ अभ्यर्थियों ने नामांकन कराया है. नामांकन पत्रों की संवीक्षा शनिवार से की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version