Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि ने चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025-29 में प्रथम चयन सूची से नामांकन की तिथि बढ़ा दी है. इससे संबंधित अधिसूचना डीएसडब्ल्यू प्रो. अशोक कुमार मेहता ने सोमवार को जारी की है. जारी अधिसूचना के अनुसार अब प्रथम चयन सूची से नामांकन 16 जुलाई तक होगी. इससे पहले विवि ने नामांकन के लिए 04 से 14 जुलाई तक की तिथि निर्धारित कर रखा था. विवि ने सभी अंगीभूत एवं संबद्ध कालेजों के प्रधानाचार्यों को पत्र जारी कर कहा है कि नामांकित छात्रों का पोर्टल 17 जुलाई को दोपहर दो बजे तक निश्चित रूप से अपडेट कर लें. ताकि रिक्त सीटों की संख्या अपडेट की जा सके.
संबंधित खबर
और खबरें