Darbhanga: दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षाशास्त्री नामांकन प्रवेश परीक्षा को लेकर अब आवेदन 30 तक

स्टेट नोडल आफिसर की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार अब 30 अप्रैल तक आवेदन लिया जाएगा.

By RANJEET THAKUR | April 28, 2025 10:36 PM
an image

दरभंगा. दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षाशास्त्री में नामांकन के लिए लनामिवि की ओर से आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीइटी-2025) में शामिल होने के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है. साथ ही अन्य प्रक्रियाओं के लिए भी संशोधित शिड्यूल जारी किया गया है. स्टेट नोडल आफिसर की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार अब 30 अप्रैल तक आवेदन लिया जाएगा. 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ एक से पांच मई तक आवेदन लिया जायेगा. आवेदन में त्रुटि सुधार अब छह से आठ मई तक होगा. एडमिट कार्ड 21 मई से जारी होगा. प्रवेश परीक्षा का आयोजन पूर्व निर्धारित तिथि 28 मई को ही होगा. पहले बिना विलंब शुल्क के 27 अप्रैल तक लिया जाना था आवेदन

अबतक 112747 छात्रों ने किया है शुल्क सहित आवेदन

जानकारी के अनुसार सोमवार को तीन बजे तक बीएड एवं शिक्षाशास्त्री प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 112747 छात्रों ने शुल्क सहित आवेदन किया है. हालांकि 135769 आवेदकों ने पंजीयन कराया है. इसमें से बीएड के लिये 111537 का शुल्क के साथ आवेदन स्वीकार हो चुका है. जबकि 19945 का आवेदन पूर्ण नहीं है. 4287 का आवेदन शुल्क जमा नहीं करने के कारण लंबित है. शिक्षाशास्त्री के लिए कुल 172 आवेदन शुल्क सहित जमा हुआ है. जबकि पंजीयन 366 ने कराया है. इसमें से 179 का आवेदन अपूर्ण है तथा 15 का शुल्क जमा नहीं हुआ है.

पिछले वर्ष की तुलना में आवेदन करने की रफ्तार कमजोर

अनारक्षित कोटि के आवेदकों के लिये शुल्क एक हजार रुपये

बता दें कि अनारक्षित कोटि के आवेदकों को प्रवेश परीक्षा का शुल्क एक हजार रुपये, इडब्लूएस, बीसी, इबीसी, महिला को 750 रुपये तथा एससी, एसटी को 500 रुपये क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग से जमा करना है. दो वर्षीय बीएड के आवेदकों की न्यूनतम अर्हता 50 प्रतिशत अंक के साथ स्नातक प्रतिष्ठा पास अथवा विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, मानविकी, वाणिज्य, विज्ञान या गणित विशेषज्ञता के साथ बैचलर इन इंजीनियरिंग/ टैक्नोलॉजी वाले को 55 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्णता आवश्यक है. शिक्षाशास्त्री के आवेदकों को 50 प्रतिशत अंक के साथ संस्कृत या प्राच्य विषय से स्नातक पास होना अनिवार्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version