Darbhanga : अब 29 अगस्त तक उधना के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने उधना के लिए चल रही स्पेशल ट्रेन के फेरा विस्तार का फैसला लिया है.

By NAVENDU SHEKHAR PA | July 25, 2025 7:29 PM
feature

यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने परिचालन विस्तार का लिया निर्णय दरभंगा. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने उधना के लिए चल रही स्पेशल ट्रेन के फेरा विस्तार का फैसला लिया है. आगामी 29 अगस्त तक अब यह गाड़ी चलायी जाएगी. इससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी. समस्तीपुर रेल मंडल के जनसंपर्क पदाधिकारी की ओर से जारी सूचना के मुताबिक गाड़ी सं. 09031 उधना-जयनगर स्पेशल ट्रेन का परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे उधना से तीन अगस्त से 28 अगस्त तक प्रत्येक रविवार को चलायी जाएगी. वहीं गाड़ी सं. 09032 जयनगर-उधना स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इस गाड़ी को जयनगर से 04 अगस्त से 29 अगस्त तक प्रत्येक सोमवार को चलाया जाएगा. इससे यात्रियों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी. बता दें कि जुलाई के अंतिम सप्ताह तक परिचालन पहले से ही घोषित है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version