दरभंगा. बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (बियाडा) के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में अवस्थित उद्यमियों की समस्याओं के निवारण के लिए अब प्रत्येक मंगलवार दोपहर 03 बजे से स्थानीय आयुक्त एवं प्रबंधक निदेशक बियाडा कुंदन कुमार की अध्यक्षता में शिकायत निवारण बैठक होगी. पीआरडी के उप निदेशक सत्येन्द्र प्रसाद ने बताया है कि बैठक में बियाडा के अन्तर्गत संचालित औद्योगिक इकाइयों के उद्यमियों की सक्रिय भागीदारी अपेक्षित है, ताकि उनकी समस्याओं को सुनकर त्वरित समाधान किया जा सके. बताया कि उद्यमी अपनी सुविधानुसार ऑन लाइन भी बैठक में भाग ले सकते हैं. बैठक में भाग लेने के लिए उद्यमी को बियाडा की वेवसाइट www.biada1.bihar.gov.in पर निबंधन कराना होगा. विशेष जानकारी के लिए टॉल फ्री नम्बर 7280004800 पर सम्पर्क किया जा सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें