Darbhanga News: अब प्रतिनियुक्ति के आधार पर दूर की जायेगी शिक्षकों की कमी
Darbhanga News:शिक्षकों के स्थानांतरण एवं हेड टीचर व हेड मास्टरों की नियुक्ति के उपरांत छात्र-छात्राओं के अनुपात में अब शिक्षकों की स्कूलों में प्रतिनियुक्ति का आदेश जारी किया गया है.
By PRABHAT KUMAR | July 8, 2025 7:07 PM
Darbhanga News: दरभंगा. शिक्षकों के स्थानांतरण एवं हेड टीचर तथा हेड मास्टरों की नियुक्ति के उपरांत छात्र-छात्राओं के अनुपात में अब शिक्षकों की स्कूलों में प्रतिनियुक्ति का आदेश जारी किया गया है. यह प्रतिनियुक्ति नजदीक के विद्यालय से किया जा सकेगा. माध्यमिक शिक्षा निदेशक दिनेश कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि विशेष समस्याओं से ग्रसित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं से स्थानांतरण के लिए ई शिक्षा पोर्टल पर अभ्यावेदन प्राप्त किया गया तथा शिक्षकों की स्थानांतरण की कार्रवाई की गई. स्थानांतरण के उपरांत यह संभावना है कि विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के नामांकन के अनुरूप किसी खास विषय के शिक्षकों की कमी हो सकती है.
शिक्षकों का होगा विद्यालयवार आकलन
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने स्थानांतरण के उपरांत शिक्षकों का विद्यालयवार आकलन करने को कहा है. स्थानांतरण के उपरांत अब विद्यालयों में वास्तविक रूप से कार्यरत शिक्षक कितने बचे हैं और कितने शिक्षकों द्वारा अभी तक योगदान किया जाना शेष है. इसकी जानकारी प्राप्त की जायेगी. स्थानांतरण के उपरांत जिन विद्यालयों में निर्धारित मानक के अनरूप शिक्षक नहीं हैं, उनमें निकटतम विद्यालय, जहां मानक से अधिक शिक्षक हैं, उनकी प्रतिनियुक्ति की जायेगी. प्रतिनियुक्ति शिक्षकों की इंट्री इ शिक्षा कोष पोर्टल पर की जायेगी.
स्थानांतरण की प्रक्रिया पर लगेगा विराम
दरभंगा. माध्यमिक शिक्षा निदेशक के आदेश के बाद ऐसा लग रहा है कि फिलहाल स्थानांतरण की प्रक्रिया स्थगित रहेगी. शिक्षकों की कमी को देखते हुए उनकी प्रतिनियुक्ति की जायेगी. बता दें कि प्रभाव व अर्थ के बल पर वर्षों से प्रतिनियुक्ति का खेल चलता रहा है. बड़ी मशक्कत के बाद इस पर रोक लगी थी. किंतु, फिर से प्रतिनियुक्ति अब की जा सकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.