Darbhanga : दरभंगा. सीएम लॉ कॉलेज में एलएलबी प्रथम खंड (सत्र 2025-28) में नामांकन के लिए छात्रों को अब लिखित प्रवेश परीक्षा नहीं देनी होगी. स्नातक के प्राप्तांक के आधार पर तैयार मेधा सूची के आधार पर छात्रों का नामांकन होगा. इससे संबंधित संशोधित अधिसूचना कालेज प्रशासन ने 20 मई को जारी की है. इसमें कहा गया है कि विश्वविद्यालय प्रशासन के निर्देश के आलोक में अपरिहार्य कारणों से पूर्व निर्धारित एडमिशन एंट्रेंस टेस्ट (एइटी) को स्थगित करते हुए स्नातक के मेरिट के आधार पर ही नामांकन लेने का निर्णय लिया गया है. नामांकन को लेकर आवेदन 10 तक कहा गया है कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ऑफलाइन मोड में आवेदन की तिथि 15 मई से 10 जून तक है. 200 रुपये विलंब शुल्क के साथ 11-16 जून को कालेज के नामांकन काउंटर पर आवेदन जमा लिया जाएगा. मेधा सूची का प्रकाशन चार जुलाई को होगा. इसके आधार पर नामांकन सात से 14 जुलाई के बीच लिया जायेगा. वर्ग संचालन 15 जुलाई से संभावित बताया गया है. विवि के अधिकारियों की एक कमेटी बनायेगी मेधा सूची प्रधानाचार्य प्रो. दिलीप कुमार चौधरी ने बताया कि छात्रों की मांग पर प्रवेश परीक्षा के आधार पर नामांकन लेने की योजना स्वीकार की गई थी. लेकिन, तहकीकात करने पर ज्ञात हुआ कि लनामिवि सहित प्रदेश के अन्य पारंपरिक विवि में भी लिखित प्रवेश परीक्षा के आधार पर एलएलबी में नामांकन का प्रावधान नहीं है. ऐसी परिस्थिति में उत्पन्न होने वाली समस्याओं से बचने के लिए यह बदलाव किया गया है. बताया कि छात्रों से प्राप्त आवेदन के आधार पर विवि के अधिकारियों की एक कमेटी मेधा सूची तैयार करेगी. नामांकन के लिए सभी तय मानक का अनुपालन पारदर्शी तरीके से किया जाएगा. पांच वर्ष बाद कालेज में नामांकन की प्रक्रिया शुरू बता दें कि पांच वर्ष बाद कालेज में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई है. उच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में बार काउंसिल आफ इंडिया की कानूनी शिक्षा समिति की स्थायी समिति ने नौ नवंबर को कालेज का भौतिक निरीक्षण किया था. इसमें कई खामियां उजागर हुई थी. इसके बाद कुलपति सहित कालेज द्वारा कमी पूरा करने का अंडरटेकिंग देने पर बीसीआइ, नई दिल्ली ने एक सत्र के लिये 60 सीटों पर नामांकन की अनुमति दी है. एडवाइजरी कमेटी कॉलेज संचालन में करेगी सहयोग इधर, कुलपति ने लॉ कालेज में विकास कार्यों के साथ आधारभूत संरचना उपलब्ध कराने तथा कालेज के सुचारू संचालन के लिए एक एडवाइजरी कमेटी भी गठित कर दी है. प्रधानाचार्य को कालेज संचालन में कमेटी आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराएगी. कमेटी में डब्लूआइटी के निदेशक, कालेज निरीक्षण कला और वाणिज्य, जेइ केशव कुमार, विधि अधिकारी, डीन फाइन आर्ट आदि शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें