Darbhanga News: बहादुरपुर. मत्स्य विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं को सुचारू रूप से संचालित करने को लेकर मंगलवार को जिला मत्स्य कार्यालय में जिला मत्स्य पदाधिकारी अनुपम कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें योजनाओं की प्रखंडवार समीक्षा की गयी. इसमें मुख्यमंत्री समेकित कर विकास योजना, तालाब मत्सयिकी योजना, विशेष राहत सह बचत योजना,बीमा योजना, किसानों का पंजीयन की अद्यतन स्थिति सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गयी. जिला मत्स्य पदाधिकारी ने मत्स्य प्रसार पदाधिकारी एवं मत्स्य विकास पदाधिकारी को अपने-अपने प्रखंड में मत्स्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी किसानों तक पहुंचाने का निर्देश दिया. बैठक में कृष्ण चंद्र, सूर्य कुमार प्रभाकर, मनोरंजन कुमार, विकास कुमार, अनुराधा कुमारी, प्रियंका कुमारी, अनिल कुमार, अमित कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें